Connect with us

Brahma Kumaris bhadrak

Raj Yoga Shivir

Published

on

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”

जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

Brahma Kumaris bhadrak

TANAV MUKTI PR PROGRAM RETIRED GOVT SERVENT ASSOCIATION

Published

on

By

bhadrak-7

Continue Reading

Brahma Kumaris bhadrak

इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेण्टर (आई सी ए आर ) भद्रक ओडिसा में प्रशिक्षणाथियों को नैतिक मूल्यों से पॉजिटिव थिकिंग का पाठ पढ़ाया

Published

on

By

इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड रिसर्च  सेण्टर (आई सी ए आर ) भद्रक  ओडिसा में प्रशिक्षणाथियों को नैतिक मूल्यों से पॉजिटिव थिकिंग का पाठ पढ़ाया 

आयोजक स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र भद्रकः ओडिसा
मुख्य वक्ता —ब्रह्माकुमार भगवान् भाई माउंट आबू 
विषय — नैतिक मूल्यों से पॉजिटिव थिकिंग 
संस्था डायरेक्टर –श्री  प्रदीप कुमार बेहेरा 
बी के सौभाग्य भाई ने ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय दिया ​
1

सिनेमा व इंटरनेट ने भटकाया

ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहा कि वर्तमान समय कुसंग, सिनेमा, व्यसन और फैशन से युवा पीढ़ी भटक रही है।आध्यात्मिक ज्ञान और नैतिक शिक्षा के द्वारा युवा पीढ़ी को नई दिशा मिल सकती है। उन्होंने बताया कि सिनेमाइन्टरनेट व टीवी. के माध्यम से युवा पीढ़ी पर पाश्चात्य संस्कृति का आघात हो रहा है। इस आघात से युवा पीढ़ी कोबचाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को कुछ रचनात्मक कार्य सिखाए, तब उनकी शक्ति सही उपयोगमें ला सकेंगे। वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहा कि हमारे मूल्य हमारी विरासत है। मूल्य की संस्कृतिके कारण भारत की पूरे विश्व में पहचान है। इसलिए नैतिक मूल्य, मानवीय मूल्यों की पुर्नस्थापना के लिए सभी कोसामूहिक रूप में प्रयास करने चाहिए। सकारात्मक चिन्तन का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि सकारात्मक चिन्तन सेसमाज में मूल्यों की खुशबू फैलती है। सकारात्मक चिन्तन से जीवन की हर समस्याओं का समाधान होता है। उन्होंनेशिक्षा का मूल उद्देश्य बताते हुए कहा कि चरित्रवान, गुणवान बनना ही शिक्षा का उद्देश्य है। उन्होंने आध्यात्मिकता कोमूल्यों का स्रोत बताते हुए कहा कि शांति, एकाग्रता, ईमानदारी, धैर्यता, सहनशीलता आदि सद्गुण मानव जाती काश्रृंगार है।

Continue Reading

Brahma Kumaris bhadrak

माउंट आबू के बी के भगवान् भाई ने सकारात्मक जीवन शैली के बारे में संबोधित की

Published

on

By

​कवी गंगाधर मेहेर  के जयंती  के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी को भी निमंत्रण दिया जिसमे

 माउंट आबू के बी के भगवान् भाई ने सकारात्मक जीवन शैली के बारे में संबोधित की और बी के मंजू बहन ने रक्षासूत्र बांधा 

इस प्रोग्राम में विशेष अतिथि 1 ) –भद्रक जिला के कलेक्टर श्री –लक्ष्मीनारायण मिश्र  2 ) —साहित्यकार प्डित श्री वेरेनद्र पण्डा  

3 )–वरिष्ठ वकील श्री निराकार जेना   4 ) लेखक श्री अभय सुतार 
उसके आलावा विशिष्ठ कवी और लेखक और साहित्यकार मान्यवर उपस्थित थे 

2

भगवान भाई ने कहा कि 19वीं सदी तर्क की थी, 20वीं सदी प्रगति की रही और 21वीं सदी तनाव पूर्ण होगी। ऐसे 
तनावपूर्ण परिस्थितियों में तनाव से मुक्त होने सकारात्मक विचारों की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि मन में लगातार
 चलने वाले नकारात्मक विचारों से दिमाग में विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ उतरकर शरीर में आ जाते हैं। इनसे अनेक 
बीमारियां होती हैं। मन के नकारात्मक विचारों से मनोबल, आत्मबल कमजोर बन जाता है।
बी के मंजू बहन प्रभारी भद्रक सेवाकेंद्र ने रक्षाबंधन का रहस्य बताया और भद्रक जिला के कलेक्टर श्री लक्ष्मीनारायण मिश्र , साहित्यकार श्री वेरेनद्र पण्डा , वरिष्ठ वकील श्री निराकार जेना  ,  लेखक श्री अभय सुतार और उपस्थित सभी मेहमानों को रक्षासूत्र बाधा 
प्रोग्राम में बी के नंदिनी चरंपा भद्रक की प्रभारी भी उपस्थित थी 
Continue Reading

Brahma Kumaris Bhadrak